बन्द चीनी मिल लक्ष्मीगंज चलवाने के लिये हस्ताक्षर अभियान का दौर शुरु
बताते चले लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल को चलवाने के लिये लक्ष्मीगंज के किसान, जनता और ब्यापारीयों ने लगातार आवाज उठाते रहे मगर राज्य की योगी सरकार की तानाशाही और अड़ियलपन के वजह से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मिल अभी तक अधर में लटकी पड़ी है | इस बन्द चीनी मिल को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मिल लगवाने के लिये 201…
Image
व्यापारी और पुलिस में बवाल, सूचना पर पहुंचे खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पकड़ियार मे एक युवक पर पुलिस की शख्ती करने को लेकर दुकानदारों ने विरोध मे दुकान बंद कर विरोध जताया। आज दिनाँक 26-08-2020 बुधवार को चौराहे के दूकानदारो ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा सुबह से दूकानो को बंद कर विरोध जताया गया।मामले की जानकारी पर 12 बजे पहुंचे विधायक जटा…
Image
50 हजार का इनामी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर मुठभेड़ में ढेर, UP STF और बहराइच पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
आपको बता दें पन्ना यादव गोरखपुर में जेलर की पिटाई कर चुका था। यही नहीं वह एक बार गोरखपुर जेल से फरार भी हुआ था. पन्ना यादव के ऊपर 3 दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और बहराइच पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी पन्ना यादव उर्फ डॉक्टर म…
Image
PM मोदी का ऐलान, 80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देश को एक बार फिर से संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस मौके पर ऐलान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा। मोदी जी ने कहा कि सरकार द्वा…
Image
भारत सरकार ने कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी।उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, मलेशिया, वियतनाम, …
30 जून तक के लिए बढ़ाया गया Lockdown, पढ़िए क्या- क्या खुलने की है इजाजत।
लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है अब लॉकडाउन 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा। शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है । चौथा लॉक…
Image
महराजगंज जिले में फिर बढ़ा कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या,अब संख्या हुई 29
महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महराजगंज, 23 मई/ जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 20 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की रिपोर्ट में  आज 3 नमूना पॉजिटिव पाये गये है । पॉजिटिव पाए गए  प्रवासी कामगार ग्राम इमलिया महराजगंज, लहर पुरवा, क…
Image
गोरखपुर में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 27
गोरखपुर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं।इसमें कैंपियरगंज व पिपराइच में दो-दो और चरगांवा व झरना टोला में एक-एक नए मामले शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हो गई है । अब तक दो मरीजों की मौत हो चु…
Image
बिग ब्रेकिंग : बस्ती से बड़ी खबर एक साथ मिले 50 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 104 के पार
गोरखपुर। बस्ती जिले में मंगलवार को 50 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना कम्युनिटी स्प्रेडिंग का खतरा बढ़ा,बस्ती जिले के मुंडेरवा और रुधौली अस्पताल में किया गया भर्ती इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। जिले में कुल संक्रमितों की सं…
Image
खड्डा क्षेत्र:: वैगनार और पल्सर की भिड़ंत, पल्सर चालक घायल।
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा अहिरौली नौका टोला से पल्सर बाइक पर सवार नौतार का एक पुरूष जिसका नाम महेंद्र साहनी s/o  रामुसाहनी अहिरौली नौका टोला से खड्डा की तरफ आ रहा था। वही वैगनार UP57 AE 4005 नम्बर प्लेट की गाड़ी से उसकी भिड़ंत हो गयी। पल्सर बाइक पर सवार महेंद्र साहनी गंभीर र…
Image
खड्डा :: शाहपुर रेता में GPS और C-7 टैग लगा गिद्ध मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप।
खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर रेता में आज स्थानीय लोगों ने एक पक्षी को देखा जब लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो उसकी पहचान लुप्तप्राय पक्षी गिद्ध के रूप में हुई लोगों ने कड़ी मशक्कत से उस गिद्ध को पकड़ा। गिद्ध के परो पर GPS लगा हुआ है तथा C-7 का टैग भी लगा है जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। आप…
Image
देश में लॉकडाउन 2 हफ़्तों के लिए बढ़ाया गया, गृह मंत्रालय ने जारी किए आदेश।
गृह मंत्रालय ने आपदा प्रतिबंधन अधिनियम 2005 के तहत देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ़्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है, यानी लॉकडाउन अब 17 मई तक जारी रहेगा| इस दौरान विमान और रेलवे सेवा बंद रहेगी| हालाँकि ग्रीन जोन में गृह मंत्रालय ने कुछ छूट दी है| औऱ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 130 जिले रेड जोन में है…
Image
क्या खूब चर्चा है पत्रकार का शहर में , कलम से डरना तो दूर भ्र्ष्टाचार की पुलिन्दा बांध रहे RTO में बैठे RI संजय सिंह
उत्तर प्रदेश महाराजगंज जिले के आरटीओ कार्यालय को अगर भ्रष्टाचार विभाग का स्वर्ण पदक दिया जाए तो कोई गलत कार्य नहीं होगा। क्योंकि विभाग में भ्रष्टाचार आकंठ मे डूबा है और कर्मचारी अधिकारी के नाम पर दलाली वसूली जा रही है आलम तो यह है कि सरकारी कुर्सी पर अफसरों के चहेते बैठते हैं जिन्हें अफसरों ने विभा…
Image
कुशीनगर जनपद के समस्त कर्मचारियों ने डीएम ऑफिस का किया घेराव।
पिछली रात खड्डा पुलिस द्वारा सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट किया गया जिससे कर्मचारी की हालत गंभीर है आज कुशीनगर जनपद व नगर पंचायत खड्डा के समस्त सफाई कर्मचारियों ने कुशीनगर डीएम ऑफिस का घेराव और प्रदर्शन कर बिजली,पानी,सफाई की व्यवस्था को ठप कर और डीएम कुशीनगर से SHO रामाशीष यादव पर मुकदमा दर्ज कर ग…
Image
नगर पंचायत खड्डा कार्यालय में घुसकर पुलिस ने किया टांडव।
नगर पंचायत खड्डा कार्यालय में खड्डा पुलिस ने घुसकर राजेंद्र गुप्ता बड़े बाबू व विजय यादव कर्मचारी को लाठियों से पीटकर किया अधमरा,जिनका इलाज तुर्कहा हॉस्पिटल पर चल रहा है।  मौके पर पहुंचे नगर पंचायत खड्डा के लोगों ने हॉस्पिटल को घेरा लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Image
खड्डा विधानसभा क्षेत्र के नेबुआ रायगंज में घर में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख।
थाना नेबुआ नौरंगिया के ग्राम पंचायत नेबुआ रायगंज निवासी जतन मद्धेशिया के फुस के घर में आज शाम 5:00 बजे अचानक आग लग गई जिससे घर में उपयोग होने वाले सामान,जरूरी कागजात जलकर राख हो गया। शोर सुनकर गांव के लोगों ने बाल्टी के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया किंतु समाचार लिखे जाने तक प्रशासन की फायर ब्रि…
Image
स्कूली बच्चों से भरी बस अनियन्त्रित होकर पलटी
आज दिनांक 11.01.2020 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों से भरी बस  अनियन्त्रित होकर पलटने की सूचना पर घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र,व SHO अनुज कुमार सिंह
Image
भारतीय मुद्रा 74000 रुपये जाली नोट के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
अबैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये लगतार चल रहे पुलिस अधीक्षक  कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंशवाल के पर्यवेक्षण  व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द अभियान के क्रम में आज रबिवार  को थाना खड्डा पुलिस व स्वाट टीम की संयु…
Image
जच्चा बच्चा उपकेन्द्र बना रैन बसेरा। जिम्मेदार हुए मौन।
कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहनी में गर्भवती महिलाओं एवं उनकी देख भाल के लिए बना जच्चा बच्चा उपकेंद्र आम लोगों के साथ साथ पशुओं का रैन बसेरा बनकर रह गया है और सबकुछ जानते हुए भी महकमा के लोग मूक दर्शक बने हुए हैं     उल्लेखनीय है कि तहसील मुख्यालय कप्तानगंज से महज तीन या चार कि…
Image
14 दिसंबर खड्डा क्षेत्र के तुर्कहा ग्राम सभा में राजकीय इंटर कॉलेज का भूमि पूजन का कार्यक्रम सांसद कुशीनगर विधायक खड्डा जिलाधिकारी कुशीनगर ने आधारशिला रख कर ऐतिहासिक कार्य का एक और कड़ी कुशीनगर में जोड़ा।
उत्तर प्रदेश राज्य का अतिपिछड़ा क्षेत्र खड्डा जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शिक्षा क्षेत्र में अतिपिछड़ा हुआ है। जिसका आज दिनांक 14 दिसंबर को समय 1:00 बजे कुशीनगर सांसद विजय दुबे,जटाशंकर त्रिपाठी विधायक खड्डा,डा0अनिल कुमार सिंह जिलाधिकारी कुशीनगर आधारशिलान्यास रखकर राजकीय इंटर कॉलेज तुर्कहा में ए…
Image